Pune News : शनिवार 25 फरवरी को कोंढवा और कात्रज परिसर में पानी नहीं आऐगा!
पुणे : कोंढवा बुद्रुक स्थित केदारेश्वर भण्डार टंकी एवं कात्रज स्थित महादेव मन्दिर भण्डार टंकी में आने वाले पानी को नापने के लिए राजीव गांधी पम्पिंग स्टेशन के जल चैनल पर फ्लो मीटर लगाने का कार्य शनिवार ( 25 फरवरी) को किया जायेगा. इसलिए शनिवार को दक्षिण पुणे के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति बंद रहेगी।जलदाय विभाग ने रविवार (26 फरवरी) को सुबह देर व लो प्रेशर से जलापूर्ति की संभावना जताई है.
कात्रज गांव, गुजरफाटा, निंबालकर वस्ती, उत्कर्ष सोसाइटी, भूषण सोसाइटी, ओंकार सोसाइटी, राजास सोसाइटी, वरखड़े नगर, मौली नगर, शिवशंभनगर, गोकुलनगर, सुखसागर नगरभाग-1 और 2, साईनगर, गजानननगर, काकडे वस्ती, गंगाधाम शत्रुंजय रोड, कटराज- कोंढवा रोड, तिलकर नगर, येवलेवाड़ी,कोंढवा बुद्रुक गावथन, श्रद्धानगर, पुण्यधाम आश्रम रोड, तबला कंपनी परिसर, लक्ष्मीनगर, अंबेडकर नगर, खड़ी मशीन परिसर, वधेनगर, येवलेवाड़ी मेन रोड, राजीव गांधी नगर, अपर इंदिरानगर परिसर मे शनिवार को पानी बंद रहेंगा.