अज़हर बाबा क़ादरी का MIT कॉलेज मे विशेष सत्कार
पुणे (NRP, Reporter): पुणे का मशहूर हिंदी उर्दू और पिछले ३२ सालो (१९९३) से प्रकाशित होने वाला अखबार मेरा भारत टाइम्स के संपादक और वॉइस ऑफ़ मीडिया पुणे जिल्हा के सेक्रेटरी अज़हर अयूब कादरी का विशेष सत्कार डॉ. विश्वनाथ कराड (संस्थापक MIT कॉलेज) के हाथो MIT कॉलेज मे मंगलवार २ जुलाई २०२४ को शॉल और स्वामी विवेकानदजी की खूबसूरत तस्वीर की फ्रेम भेट देकर किया !
इस अवसर पर डॉ. विश्वनाथ कराड ने मेरा भारत टाइम्स के संस्थापक मरहूम शेख अयूब कादरी उर्फ़ बाबा कादरी से पुराने और दोस्ताना ताल्लुकात का जिक्र किया और दैनिक मेरा भारत टाइम्स पेपर को शुभकामनाये दी. पेपर का न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरु करने पर ख़ुशी का इज़हार किया और बाबा कादरी के होनेहार लड़के और एडिटर अज़हर बाबा कादरी को पेपर का भरपूर तआवुन करने का यकिन भी दिलाया.
इस अवसर पर MIT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चांसलर डॉ. आर. एम चिटनिस, MIT कॉलेज स्टाफ और पत्रकार बंधू बड़ी संख्या में उपस्थित थे.