कोंढवा शितल पैट्रोल पंप से पुल गेट तक बस यात्रा अब सिर्फ ₹5 रुपये में, पूर्व नगरसेवक रईस सुंडके की कोशिश को मिली कामयाबी

पुणे कोंढवा में अटल बस योजना के तहत बस सेवा का शुभारंभ


पुणे : वार्ड नं. 27 कोंढवा खुर्द – मिठानगर क्षेत्र के नागरिकों के लिए वनवाड़ी रामटेकड़ी क्षेत्रीय कार्यालय अध्यक्षा नगरसेविका हमीदा अनीस सुंडके, मा. नगरसेवक रईस सुंडके और उस्मान शेख (ट्रस्टी उमर मस्जिद) की ओर से पिछले दिनों अटल बस योजना शुरू किए जाने का निवेदन पीएमपीएमएल प्रबंधक अधिकारी को दिया गया था, जिसके तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को कोंढवा क्षेत्र के नागरिकों के लिए बस सेवा का शुभारंभ कोंडवा बस स्टॉप, कोणार्क पुरम के पास से किया गया।

अटल बस योजना के तहत सिर्फ 5 रुपये में शीतल पैट्रोल पंप से पुलगेट तक की यात्रा की जा सकेगी!
मालूम हो इस बस सेवा की वजह से पुना कॉलेज,आजम केंपस, कैंप एजुकेशन, लेडी हवा बाई स्कूल में पढ़ने वाले स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए और साथ ही न्यू कमांड हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी इस बस सेवा की सहुलत मिलेगी!

इस अटल योजना बस सेवा की खास बात यह है के 5 किलोमीटर का सफर सिर्फ ₹5 रुपए में किया जा सकेगा, जिससे लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल नजर आ रहा है! खास करके स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट्स और न्यू कमांड हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले लोग काफी खुश दिखाई दे रहे है!

इस बस सेवा शुभारंभ कार्यक्रम में पीएमपीएमएल के प्रबंधन अधिकारी ज़ेंडे साहब, पूर्व नगरसेवक फारूक इनामदार, नगरसेवक एडवोकेट गफूर पठान, स्वीकृत नगरसेविका हसीना इनामदार, कोंढवा सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी फ़िरोज़ शेख, पूर्व नगरसेवक रईस सुंडके, कारी इदरीस (अध्यक्ष जमीअत उलमा पुणे), नज़ीर चाचा, इब्राहिम चाचा, अनवर मेमन, हकीम जलालुद्दीन तकमिली, युसूफ जकाती,महबूब इनामदार, आबिद सैय्यद,एजाज भाई, इस्माइल इनामदार, शरीफ इनामदार, हाजी जावेद शेख, समीर पंजाबी, जहीर शेख, शाकिर भांगारवाला, बाबा मामू, हाजी नवीद , उबेद शाह, नदीम भाई, मुज्जू भाई,अल्ताफ शेख, पप्पू तंबोली, समीर शेख, समीर तंबोली, कत्तल भाई और स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *