पुणे म.न.पा 500 चौ. फुट तक का घर टैक्स माफ करें: शेर अली शेख
पुणे : कोरोना के बढ़ते प्रभाव और पिछले साल में हुए आर्थिक समस्याओं को देखते हुए पुणे म.न.पा की ओर से 500 चौ.फुट तक के घर का कर यानी घर टैक्स घरपट्टी माफ करने का आवेदन राष्ट्रीय सरचिटणीस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग शेर अली शेख ने एक पत्र द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे, पुणे मनपा आयुक्त और महापौर मुरलीधर मोहोळ से किया है!
उन्होंने यह उम्मीद भी जताई है कि बहुत जल्द उनके आवेदन पर गौर करते हुए और लोगों की आर्थिक समस्या को समझते हुए मुंबई मुंसिपल कॉर्पोरेशन(BMC) की तरह पुणे म.न.पा (PMC)भी 500चौ. फुट तक के घरपट्टी टैक्स को माफ करेगी!