वरिष्ठ मशहूर पत्रकार कमाल खान का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत – पत्रकारिता के दुनिया में गहरा शोक
लखनऊ : अपनी बेबाक पत्रकारिता और खास अंदाज़ के लिए मशहूर एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का आज सुबह 4:00 बजे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई! कमाल खान एक मशहूर पत्रकार थे जिनको खूब देखा सुना और पसंद किया जाता था!
कल रात भी उन्होंने एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग की थी अचानक सुबह 4:00 बजे सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद कुछ ही देर में उनका इंतकाल हो गया!
कमाल खान एनडीटीवी में सीनियर पोस्ट पर थे! 61 साल के कमाल खान पिछले 30 सालों से पत्रकारिता के पैशे से जुड़े हुए हैं थे, उनकी खबरें जुमेरात की शान 7:00 और 9:00 के प्राइम टाइम में चलती थी!
सहाफी नगमा ने बताया कि कमल खान ने कांग्रेस के 150 उम्मीदवारों की पर भी तफसीली बात की थी, उन्होंने बताया कि रात जब वह शो में कमाल से बात कर रही थी तो उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक लग रही थी उन्हें यकीन नहीं आता कि अब चंद घंटों के बाद उसकी आवाज हमेशा के लिए गुम हो गई, यकीन होता की कमाल अब हमारे बीच नहीं रहे !
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और दीवार सियासी लोगों ने भी कमाल की मौत की पर गहरे शोक का इजहार किया है! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमाल खान के इंतकाल पर शोक जताते हुए कहा कि यह सहाफत(पत्रकारिता ) का बहुत बड़ा नुकसान है! कमाल हमेशा सच और हक की पत्रकारिता करते थे, भगवान उनकी रूह को सुकून दे!
मालूम हो उनके पीछे उनकी बीवी और एक बेटा है! उनकी बीवी रूची कुमार इंडिया टीवी में नामा निगार के तौर पर काम करती है!