पुणे में 18 सितंबर को ऑल इंडिया मुज़ाहेरा-ऐ-किरात के प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए अहम मीटिंग संपन्न

पुणे : 6 सितंबर बरोज मंगल बाद नमाज ईशा एक अहम मीटिंग मदरसा जामियातूसालेहात कोंडवा में हुई! जिसमें पुणे में पहली बार ऑल इंडिया मुजाहेर-ए- किरत का प्रोग्राम जो 18 सितंबर बरोज इतवार सुबह 9:00 बजे कौसर बाग मस्जिद कोंढवा में होने जा रहा है जिस में बेंगलुरु,जयपुर,देवबंद,लखनऊ, गुजरात, हैदराबाद, तमिलनाडु,तेलंगाना, मेरठ, इलाहाबाद,मालेगाव और पुणे से कारी हजरात शरीक हो रहे है,जो अपने बेहतरीन अंदाज में कुराने पाक की किरात (तिलावत) फरमाएंगे! इस प्रोग्राम को किस तरह से बड़े पैमाने पर कामयाब बनाया जाए इस ताल्लुक से मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने अपने बेहतरीन मशवरे दिए!

प्रोग्राम की पब्लिसिटी बैनर वॉलिंटियर और मेहमानों के इस्तकबाल के लिए अलग-अलग कमेटी बनाने का फैसला हुआ और जिम्मेदारी बांटकर काम को आसान तरीके से करने पर जोर दिया गया!

यह मीटिंग कारी इदरीस अंसारी सदर जमीअत उलमा पुणे की सदारत में हुई! मीटिंग की अहमियत मुफ्ती अहमद ने बयान की! मीटिंग में मुफ्ती हिदायतुल्लाह,मुफ्ती अहमद कासमी,मुफ्ती आफताब आलम,मौलाना सईद,मौलाना शाकिर रहमानी,हाफिज सलाउद्दीन,मौलाना शहाबुद्दीन,कारी शमशेर आलम, हाफिज इंतेजार, मौलाना अब्दुस समद मौलाना इलियास, जाकिर अंसारी, आसिफ खोकर,अनीस पठान, मुबारक अंसारी,मजहर शेख, इरफान अंसारी, अब्दुल हमीद इनामदार, मौलाना अमजद,युसूफ जकाती, हाफिज शोएब वगैरा मौजूद थे! मौलाना जकी की दुआ पर मीटिंग खत्म हुई!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *